सीखने की आज़ादी

 


सीखने की प्रक्रिया में बच्चों को दी गई आज़ादी उनके व्यक्तित्व सृजन के कुछ अभिन्न पहलुओं को तराशती है.

हमारे स्पर्श सामुदायिक शिक्षा केंद्र बैजनाथ के बच्चों ने अपनी कक्षा के बाहर लहसून, गेंहू, और धनिया के बीजों को डालकर उनका छोटा सा खेत तैयार किया है. यह बच्चे कक्षा के अलावा मिले समय में मिलकर इसकी देखभाल करते हैं और समय समय पर जिन चीज़ों की ज़रूरत खेत को होती है उसका प्रबंध करते हैं. 

बच्चे इस प्रक्रिया को बड़े मज़े से कर रहे हैं और उन्हें बहुत कुछ नया करने का मन है. घर से मिले खेती के अनुभव को वो इसके माध्यम से नया रुप दे रहे हैं. हम चाहते हैं कि हमारे सभी केंद्र के बच्चे इस अनुभव को महसूस करें और अपनी शिक्षा यात्रा को आनंदमयी बनाए.

Visit our website for more info: www.meragaonmeridunia.org/

Comments

Popular posts from this blog

Stories of Leadership - Mary's Journey

किताबों का फ़ितूर

शिक्षा यात्रा और अपनों का सहयोग