स्पर्श - बदलाव के बीज बोते युवा साथी
तृप्ति हमारी स्पर्श एजुकेशन लीडर है. तृप्ति काजीखेड़ी, महिदपुर में तीसरी से पांचवी कक्षा के बच्चों के साथ स्कूल में कक्षाएँ लेती हैं. और, उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों जैसे खेल, कहानी, ड्राइंग से भी जोड़े रखती है. कुछ ऐसे भी बच्चे हैं जो पहले स्कूल ही नहीं आते थे जब अपनी कक्षा के बाकी बच्चों को उन्होंने समय से पहले स्कूल जाते देखा तो उनके ज़रिए वे भी तृप्ति की क्लास में आने लगे. अब वह स्कूल भी आने लगे हैं. तृप्ति मेरा गाँव मेरी दुनिया से जुड़ने से पहले भी कुछ स्कूल में बच्चों को पढ़ाती थी. बच्चों के साथ उनकी सीखने की यात्रा में जुड़ने का उनका सपना उन्हें हमसे जोड़ता है. तृप्ति चाहती हैं कि वे शिक्षा में सुधार और शिक्षा से जुड़े क्षेत्रों में कुछ गहरा और अर्थपूर्ण कार्य करना चाहती हैं.
पिछले सप्ताह तृप्ति का जन्मदिन था. बच्चों ने उनके जन्मदिन को एक उत्मसव की तरह मनाकर इस अवसर को तृप्ति के लिए बहुत यादगार और आनंदमयी बना दिया.
मेरा गाँव मेरी दुनिया परिवार की शुभकामनाएं हैं कि तृप्ति इसी तरह बच्चों के साथ जुड़ी रहे, अपने आप के साथ जुड़ी रहे, और आगे बढ़ती रहें!
Comments
Post a Comment