मासिक धर्म और दुनिया


 

विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर मेरा गाँव मेरी दुनिया को 06 गांवों में महिलाओं को सैनेटरी पैड्स बांटने का अवसर मिला, वर्तमान में हमारा लक्ष्य है कि हम 50 गांवो तक पहुँच पाएं.

गाँव में जहाँ एक तरफ मासिक धर्म या पीरियड्स के बारे में बात करना तक हिकारत की नज़रों से देखा जाता है; उस वक़्त में हमारी सारी कोशिश है कि कोरोनाकाल के इस संकट में हम स्थानीय लोगों की मदद से जैसे सरपंच, आंगनवाडी कार्यकर्ता और आशा सहायिकाओं के साथ मिलकर, कैसे लोगों को इस बारे में थोड़ा जागरूक बना पाएं और उपलब्ध संसाधनों की सुविधा महिलाओं और लड़कियों तक पहुँच पाए.

ग्रामीण प्रशासन और कई स्वयंसेवियों के सहयोग से हमने 28 मई 2021 को ग्राम झूटावद, हाटपिपल्या, कोयल, देवली, बप्पैया और गोगापुर में पैड्स बाँटे.

Comments

Popular posts from this blog

Stories of Leadership - Mary's Journey

किताबों का फ़ितूर

शिक्षा यात्रा और अपनों का सहयोग