कोविड और मानवता के तार
जब हमारी टीम के दो को-फाउंडर कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद होम आइसोलेशन में थे तो पास ही एक साथी स्वदेश जी ने खूब सारे फल और एक छोटा सा संदेश लिख कर दिया था "गेट वेल सून!"
उनके इस उदारता भरे काम ने हमें भी इस चैन को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया और अब हमारी वालंटियर्स की और मेरा गांव मेरी दुनिया द्वारा आइसोलेशन में रहने वाले लोगों और कोविड केयर हॉस्पिटल में फल बांटने का काम किया जा रहा है। यह फल हम सीधे किसानों से खरीद रहे है क्योंकि वे वर्तमान में मंडी बंद होने की वजह से कहीं भी अपना उत्पाद बेच नहीं पा रहे हैं।
Comments
Post a Comment