गाँव और बदलता वक़्त
मैं मेरा गाँव मेरी दुनिया के मिशन-मालवा प्रोग्राम में एक fellow हूँ. लोगों को जानने और यहाँ के culture को समझने के लिए मैंने गाँव में कुछ समय बिताया. गाँव के माहौल में एक बात सबसे ज्यादा क़रीब रही वह यह कि गाँव में लोगों के साथ connection build करने के लिए ज्यादा समय नहीं लगा. वहाँ मुझे एक अपनापन महसूस हुआ और मुझे ऐसा लगा जैसे मैं अपने ही गाँव में हूँ. मैं गाँव की महिलाओं और लड़कियों से बातचीत करना चाहती थी, और जब यह हुआ तो मैं उनके रहन-सहन के अंदाज़ से काफी हैरान और अचंभित हुई. गाँव में कुछ महिलाएँ ऐसी भी हैं जिन्होंने यहाँ के माहौल की रूढ़ियों या रीति-रिवाज़ों को अपने तरीकों से परे हटाकर जीने का रास्ता चुन लिया है. उनमें से कुछ कामकाजी हैं तो कुछ ग्रहिणी. वे कहती हैं कि अगर हम जागरूक हैं तो कुछ भी किया जा सकता है; बग़ैर जागरूकता के कुछ करना लगभग असंभव है. गाँव में एक तरफ रीति-रिवाज़ों और बन्धनों को सबसे ऊपर मानने वाली महिलाएँ भी हैं और उनसे अपने तरीकों से छुटकारा पाती महिलाएँ भी. लड़कियों के साथ मेरा समय काफी अर्थपूर्ण रहा. उनके साथ बातचीत में जाना कि शिक्षा को लेकर आज भी कई उलझनें हैं और उन...